कम बजट में आप गाड़ी खरीदने का सोच रहे है. तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए है. आज हम आपको तीन ऐसी गाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे.जिससे आप 4लाख में खरीद सकते है.
जानिए मारुति अल्टो की कीमत
इस गाड़ी की कीमत ₹3.39 लाख है. इसमे 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है. इसमे 47 bhp और 69 Nm का पीक टॉर्क है. यह CNG ऑप्शन में उपलब्ध है. और इसके माइलेज की बात की जाए तो यह 31 KM से ज्यादा का माइलेज देती है. इसमें टू टोन डैशबोर्ड, 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है.
जानिए Maruti Suzuki S- presso के बारे में
इसकी कीमत ₹3.99लाख है. इसमे 1.0, लीटर 3 सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है. यह 67bhp 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते है. यह भी अन्य अल्टो की तरह CNG वाली गाड़ी है. इसका माइलेज 31 KM से ज्यादा है.
जानिए फीचर्स
इसमें सेंट्रल माउंटेन इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, मारुति स्मार्ट प्ले स्टूडियो के साथ टच स्क्रीन सिस्टम उपलब्ध है. ड्यूल फ्रंट एयर बैग, USB और 12वल्ट स्विच भी उपलब्ध है.
जानिए Datsun redi – Go के बरें में
इसकी कीमत ₹3.83 लाख है. साथ ही इसमे 0.8 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है.यह 22kmpl का माइलेज उपलब्ध करेगी.
इसमे LED, DRL, LED फ्रंट फॉग लैंप, इसमे डिजिटल टेकोमीटर, नया ड्यूल टोन 14inch व्हील कवर, एंड्राइड ऑटो और apple कारप्ले के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इनफ़ोर्टमेंट सिस्टम उपलब्ध है.