नई दिल्ली। देश में धाकड़ बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिसमें 300 से 350cc के इंजन वाली बाइक्स की ज़बरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कपंनियों ने ऑल टाइम हिट अपने नए मॉडल पेश करने का फैसला लिया हैं। जिसका इंतजार यूजर्स भी लंबे समय से कर रहे हैं। इस साल 2023 में इसी सेगमेंट की नई हंटर 350, टीवीएस अपाचे आरआर 310, जावा और येज्दी जैसी बाइक्स ने भारत में तहलका मचाकर अपनी खास पहचान बनाई है। अब जल्द ही, 300-350cc सीरीज के चार नए मॉडल घरेलू बाजार में उतरने वाले है। लॉन्च आइए जानते है इनके बारे में
नई जेनेरशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
भारतीय बाजार में 30 अगस्त तक नई जनरेशन की बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड नए फीचर्स के साथ पेश हो सकती है। इसमें कपंनी ने 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसे कंपनी के लाइन-अप में हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच स्थित किया जाएगा।
टीवीएस अपाचे RTX 310
अपाचे आरआर 310 एक स्पोर्ट वेरिएंट बाइक है। यह बाइक 312 सीसी इंजन द्वारा संचालित की गई है, जो 34 बीएचपी की पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और यह आरआर 310 से काफी अलग है।
Honda CB 350 Cruiser
हर किसी पहली पसंद बनी रिबेल 300 और रिबेल 500 को देखते हुए होंडा ने अपनी CB350 क्रूजर को पेश करने की घोषणा की है। भारतीय बाजार में इसे अलगे 3 महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ये अपनी ही फैमिली की CB350 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
New-Gen Royal Enfield Bullet 350
अगस्त माह के अंत तक रॉयल एनफील्ड नई जनरेशन बुलेट 350 पेश होने वाली है। इसमें क्लासिक 350 के साथ बहुत कुछ समानता देखने को मिलेगी। बॉबर 350 को हाल ही में बिना कवर के परीक्षण करते हुए देखा गया था जिसकी डिजाइन में कई तरह के बदलाव देखने को मिले है। रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 349सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। जो 20.2 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। हम इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देख सकते हैं।