हमारे देश के दो पहिया वाहन सेक्टर में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की काफी बिक्री होती है। इनमें बजाज, ओला के अलावा ऐथर एनर्जी का नाम भी आता है। ऐथर एनर्जी के स्कूटर्स में आपको बेहतरीन फीचर्स तथा अच्छे लुक के अलावा धांसू स्पीड भी प्रदान की जाती है। यदि आप इसके 450एक्स और ऐथर 450 एपेक्स मॉडल में को फाइनेंस कराने का विचार कर रहें हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय है।

आप मात्र 25 हजार रुपये के डाउन पेमेंट में इन दोनों में से किसी एक को फाइनेंस करा सकते हैं। इसके बाद आप एक निश्चित ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन करा सकते हैं। इसके बाद आपकी कुछ रुपये की EMI बनती है, जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं। आइये सबसे पहले आपको ऐथर 450 एक्स और ऐथर 450 एपेक्स के फीचर्स तथा कीमत के बारे में बताते हैं।

जान लें इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में

Ather 450 Apex की बात करें तो भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है। जब की Ather 450X की एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये तक है। इसकी बैटरी रेंज 150 किलोमीटर से लेकर 157 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की है। इनकी टॉप स्पीड टॉप स्पीड 90 kmph से लेकर 100 kmph तक है। लुक तथा फीचर्स के मामले में इस कंपनी के स्कूटर्स बाकी स्कूटर्स से काफी ज्यादा आकर्षक भी हैं।

ऐथर 450 एपेक्स का फाइनेंस प्लॉन

ऐथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत करीब 2 लाख रुपये है। यदि आप इस स्कूटर को 25 हजार रुपये के डाउनपेमेंट के साथ में फाइनेंस कराते हैं तो आपको 1.75 लाख रुपये का लोन लेना होता है। मान लें आप 3 साल के लिए 9% की ब्याज दर से लोन कराते हैं तो आपको 36 महीने तक 5,565 रुपये मासिक किस्त EMI के रूप में चुकानी होती है। इस पर आपको 25 हजार रुपये से अधिक ब्याज के रूप में देने होंगे।

ऐथर 450 एक्स का फाइनेंस प्लॉन

इसकी ऑन-रोड प्राइस 1,36,008 रुपये है। यदि आप इसको 25 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर इसको फाइनेंस कराते हैं तो आपको 1.11 लाख रुपये के लगभग लोन की आवश्यकता होती है। यदि आप 9% ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन कराते हैं तो आपको 36 महीने तक 4,325 रुपये मासिक किस्त के रूप में देने होते हैं। ऐसा करने पर आपको लगभग 20 हजार रुपये ब्याज के चुकाने होते हैं। यहां हम आपको बता दें की आप ऐथर एनर्जी के शोरूम में जाकर एक बार पूरी जानकारी अवश्य ले लें, हो सकता है आपको वहां पर कुछ अंतर देखने को मिल जाए।