Husqvarna Motorcycle: बाइक तो कई सारी है लेकिन अभी हाल ही में एक ऑस्ट्रिलया कंपनी हस्कवर्ना मोटरसाइकिल ने अपनी एक नयी सुपरमोटो बाइक को दिखाया है. जिस बाइक की हम बात कर रहे है उस बाइक का नाम है हस्कवर्ना FS 450. इसमें आपको लुक तो काफी धमाल का मिलेगा. ये आपको ग्रे और येलो कलर में मिलेगा. इसको और भी अट्रेक्टिव लुक देने के लिए इसको नया सीट कवर भी मिला है. इस बाइक से आपको बेहतर गृप मिलेगा. चलिए आपको इस बाइक के बारे में डिटेल में बताते हैं.
हस्कवर्ना FS 450 में मिलने वाला धांसू इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में 95mm x 63.4mm के साथ साथ आपको इस बाइक में 450CC का सिंगल सिलेंडर इंजन भी मिलता है. आपको इसमें 5 गेयर मिलते हैं जिसे इंजन के साथ जोड़ा गया है. चलिए आपको सके फीचर्स के बारे में बताते हैं.
हस्कवर्ना FS 450 के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे आप्कोईसमे आगे और पीछे के तरफ रियर ब्रेक मिलते है. इस में कई सारे मॉडर्न और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको एक नहीं बल्कि 2 ब्रेक मिलते हैं. वैसे फ़िलहाल तो इसे भारत में लॉन्च नही किया गया है. लेकिन इस बाइक की बुकिंग दुनिया भर में शुरू हो चूका है . ये बाइक दिखने में भी काफी अलग स्टाइल का है.