Top 3 best mileage bikes भारत मे फिलहाल एक साथ टॉप 3 माइलेज देने वाली बाइक लांच होने जा रही है। अगर आप भी जाना चाहते हैं कि आपके लिए सबसे किफायती और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक कौन सी होगी तो यहां दिए गए लिस्ट आपके लिए सबसे लाभकारी है।

त्योहारों के सीजन में अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और गाड़ियों पर ऑफर दिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली पर अपने लिए एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आईए आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं।

Top 3 best mileage bikes List

नीचे दिए गए सूची में आपको हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज प्लैटिना और TVS star Sport की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Bikes Names  Engine Power  Peak Torque  Price 
Hero HF Deluxe  97.6 cc 5.9 bhp 8.05 nm ₹ 70,000 
Bajaj Platina 100 102 cc 7.9 bhp 8.3 nm ₹ 67,800
TVS star Sport  110 cc 6.03 bhp  8.7 nm  ₹ 70,700

Must Read

ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक

ऊपर हमने आपको भारत के टॉप थ्री बेस्ट माइलेज वाली बाइक की पूरी जानकारी दी है। हमने आपको इसके इंजन बैटरी पावर पिक टॉक क्षमता और कीमत के बारे में भी बताया। अगर आप इनमें से किसी भी मॉडल को अपने लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे आप इसे ऑनलाइन भी अपने लिए बुक कर सकते हैं। इन बाइक के आधिकारिक वेबसाइट का ले सकते हैं सहारा।