नई दिल्ली। Maruti Car discount: मारुति सुजुकी कंपनी मार्च महीने में अपनी Ignis कर पर ग्राहकों को 52 हजार रुपये का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इसमें कंपनी Ignis MT मॉडल पर 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है तो 10,000 हजार रुपये का फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर और 15,000 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी अपने गाहको को एक्सचेंज बोनस के साथ चार हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
31 मार्च तक मिलेगा डिस्काउंट
कंपनी ने घोषणा की है के ये डिस्काउंट 31 मार्च तक ही मिलेगा। यदि मारुति के Ignis AMT मॉडल की बात करें तो इस मॉडल पर 13,000 रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि 10,000 रुपये फेस्टिवल डिस्काउंट इसमें भी है और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस व पिछले मॉडल की तरह 4000 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसमें भी मिल रहा है।
कार में 6 सिंगल कलर और 4 में दो कलर्स के ऑप्शन
Maruti Ignis में आपको इसके चार वेरिएंट Sigma, Zeta, Delta and Alpha शामिल हैं। इसके अलावा कार 6 सिगंल करलर्स और 4 डबल कलर्स के साथ उपलब्ध हैं। इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 5.82 से 8.14 लाख के बीच है।