नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ये honda कंपनी अपनी शानदार बाइक स्कूटर के लिए जानी जाती है। जिसका मार्केट में काफी दबदबा देखने को मिलता है। सड़को पर ज्यादातर लोग होंडा की एक्टीवा को चलाते नजर आते है। अब इसके बीच कपंनी ने जबरदस्त फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस Honda Activa 7G को पेश किया है।जो भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। यदि आप भी इस दमदार स्कूटर को खरीदने के बाारे में सोच रहे है तो जान लें इसकी कासियत को बारे में..

Honda Activa 7G engine

Honda Activa 7G engine के बारे में बात करें तो Activa 7G में 110 CC का engine दिया गया है। Activa 7G का माइलेज लगभग 65 km प्रति लीटर का देखने को मिल सकता है।

Honda Activa 7G Features

Honda Activa 7G के फीचर्स के बारे में बात करें जाए तो इसमें 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर व्हील देखने को मिल सकते है।

Honda Activa 7G price

Honda Activa 7G की कीमत के बारे में बात करें तो हौंडा Activa 7G को 80000 से 120000 रुपए की रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।