Ola Electric Bike: अभी हाल ही में स्वंत्रता दिवस बिता है. इस ओला कंपनी ने सबसे पहली इलेक्ट्रिक कांसेप्ट बाइक Ola Roadster है. वहीं दूसरी Ola Cruiser, तीसरी Ola Adventure और चौथी Diamond Head इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी रखी है. अब कंपनी एक और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बाइक का नाम Ola 5 है. चलिए आपको इसके कीमत और फीचर्स और लॉन्च के बारे में बताते है.

मॉडल और रेंज

बता दे एक वेबसाईट के रिपोर्ट के हिसाब से इन बाइक का नाम अभी रिवील नहीं किया है. वैसे कुछ बाइक है जिनका नाम Ola Out Of The World , Ola performance और Ola Ranger. ये सभी बाइक 15 अगस्त को लॉन्च की दी गयी है जिसमे से सबसे खास Out Of The World बाइक है. इस बाइक की रेंज 174km तक है. इसकी कीमत ₹1.50 लाख रुपए होगी.

OLA New E-bike Ola 5

आपकी जानकारी के लिए बता दें वैसे तो ओला हमेशा अपनी कोई भी बाइक की लॉन्चिंग 15 अगस्त को ही करती है. यह दिन ओला के लिए बहुत खास माना जाता है जैसा कि आपको पता ही होगा और इसकी सबसे पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग 15 अगस्त 2021 को हुई थी. और अब भी यह एक और बाइक लॉन्च करने वाला है.