नई दिल्ली। बॉलीवुड में अभि‍नेताओं के गाड़ियों के शौक के बारे में बात करें तों उनके पास हर तरह के मंहगी गाड़ियों के कलेक्शन देखने को मिल जाएगें फिर चाहे बात का फोर व्हीलर वाहनो की हो या फिर टू व्हीलर की। इन दिनों खिलाड़ी अक्षय कुमार(Akshay Kumar) भले ही अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है लेकिन वो अपनी फिल्म की कहानी से कहीं ज्यादा बाइक को लेकर चर्चा में बने हुए है।

दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रहे है जो यूपी के सीतापुर में हो रही हैं। जिसकी शूटिंग 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में चल रही है। जहां पर वो मंगलवार के दिन बाइक चलाते हुए नजर आएं हैं।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को शूटिंग के दौरान सीतापुर में TVS Raider 125 बाइक चलाते हुए देखा गया है, जिसके फीचर्स को देख वो भी इस बाइक के दीवाने हो चुके है। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹95,219 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के करीब की रखी गई है।यह मोटरसाइकिल आकर्षक लुक की होने के साथ इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए है। साथ ही यह स्पोर्टी 125cc कम्यूटर मॉडल के साथ आती है।

TVS Raider 125 Features

TVS Raider 125 के फीचर्स को देखें तो इसमें कपंनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, हाई स्पीड अलर्ट अलार्म, राइडिंग मोड, एलईडी हेड लैंप, डिजीटल मीटर आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा यह चार अलग-अलग वैरिएंट एसएक्स, एसएसई, स्प्लिट सीट और सिंगल सीट में आने के साथ चार अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इस बाइक में आपको विकेड ब्लैक, स्ट्राइकिंग रेड, फ़ियरी येलो और ब्लेज़िंग ब्लू जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेगें।

TVS Raider 125 इंजन पावरट्रेन

TVS Raider 125 के इंजन की बात करें, तो यह 124.8cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 3-वाल्व पावर मिल 7,500rpmपर 11.22bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 11.2nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

TVS Raider 125 का डायमेंशन

TVS Raider 125 में बाइक में फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर 130mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और फाइव-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक एब्जॉर्बर द्वारा की जाती है।