नई दिल्ली।भोजपुरी फिल्मों में इन दिनों  अक्षरा सिंह (Akashra Singh) के साथ पावन सिंह(Pawan Singh) की जोड़ी जमकर कहर बरकाते नजर आ रही है। इनके रोमांस के चर्चा अब हर गली मुहल्ले में किए जाने लगा है। हर एक गानों में पावन सिंह(Pawan Singh) के रोमांस करते का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है । इन्ही के बीच भोजपुरी फिल्म सत्य का ये गाना “तनी फेरे दी बलम जी करवटिया” (Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya) इन दिनों काफी काफी पसंद किया जा रहा हैं। दोनों की रोमाटिंक अवतार दर्शकों के होश उड़ा दे रहा हैं। गाने में इन दोनों का रोमांस लोगों के दिलों पर आग लगा रहा हैं। ब्लू रंग के साड़ी पहने अक्षरा खूबसूरती से सबके दिलों को धड़का रही हैं। वही पवन सिंह अपने रोमांटिक अंदाज हर किसी के दिलों को तार तार कर रहा है।

तनी फेरे दी बलम जी करवटिया इस गाने को पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया हैं। गाने में दोनों का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं। पवन अक्षरा संग बेड पर रोमाटिंक होते नजर आ रहे है,तो कभी सोफा के उपर उनको लेटाकर रोमांस करते नजर आ रहें हैं। जिसको देख दर्शकों के पसीने छूट रहे हैं। वैसे तो इन दोनों ने इससे पहले भी अपने रोमांस से सबके अरमान जगाए हैं। वही अब ये वीडियो इंटरनेट पर सबके सर चढ़कर बोल रहा हैं।

 

इस गाने को इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी हैं। वही मनोज मतलबी ने लिखा हैं। छोटे बाबा ने इसका म्यूजिक डायरेक्ट किया हैं। इस गाने पर अब तक 28,958,430 व्यूज आ चुके हैं। बता दे ये गाना इन दिनों इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा हैं। आप भी इस वीडियो पर अक्षरा सिंह और पावन सिंह का रोमांटिक अंदाज देख सकते है।

सुपरहिट गाना 2020 - Pawan Singh - तनी फेरे दी करवटिया - Superhit Film (SATYA) - Bhojpuri Songs