Nirahua And Aamrapali Dubey: आप में से कई सरे लोग भोजपुरी सिनेमा तो देखते ही होंगे. देखें भी क्यों न. ये पुरे वर्ल्ड में फेमस हो चूका है. अभी हाल ही में में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और निरहुआ का बहुत ही फेमस गाना पसंद किया जा रहा है. वैसे तो भोजपुरी के सभी एक्टर को देखा जाता है लेकिन निरहुआ और आम्रपाली को लोग ज्यादा पसंद करते है. इंक जोड़ी हर जगह आग लगाती है.
लोग इनके गाने को देखने के लिए तरसते है. इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल होती है. अभी हाल ही में इनका एक गान सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. असल में ये पुराना गाना हैं लेकिन लोग इसे खूब पसनद कर रहे है.
जिस होने की हम बात कर रहे है उस गाने में ये दोनों केहर ढा रहे है. असल में अगर आप इस गाने को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की इस गाने में आम्रपाली निरहुआ संग रात गुजार रही है. असल में ये गाना जो वायरल हो रहा है वो गाना फिल्म ‘सिपाही’ का है. इस गाने का नाम ‘कटोरे कटोरे’ है. लोग इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे है. ये लोगों को दीवाना बना रहा है. इसमें आम्रपाली बहुत ही हॉट नज़र आ रही है.