नई दिल्ली: लोकल कस्बे से लेकर शहर तक सुरक्षित घूमने के लोग छोटी कार रखना पसंद करते हैं ऐसे में इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती लोकप्रीयता और किफायती सफर के लिए लोग परंपरागत कारों की अपेक्षा लोग ईवी को पसंद करने लगे हैं इसी ट्रेंड को देखते हुए देसी कार निर्माताओं के साथ विदेशी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार भारता के बाजार में उतार रही हैं। इसी कड़ी में टाटा की नैनों से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार बाजार में जल्द ही आने वाली है।
ये कार ला रही है स्विजरलैंड की माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम (Micro Mobility Systems) के नाम से मशहूर इलेक्ट्रिकल कार बनाने वाली कंपनी। जानकार बताते हैं कि ये कार टाटा के नैनो से भी छोटी कार है। इस कार का लुक हर किसी को एक नज़र में आकर्षित करने वीला है। इस कार के इटीरियर लुक से लेकर एक्सटीरियर लुक तक हर एंगल से शानदार नज़र आती है।
आपको तादें यह कार आकार में टाटा के ननो से भी छोटी तो है लेकिन इसकी डिजाइन और इसका लुक पहली नज़र में ही देखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है। इसी लिए इस कार की हर ओर चर्चा हो रही है। कंपनी ने इस कार की डिजाइन को कुछ इस तरह से बनाया है कि यह कार भी दिखती है और किसी फाइल जैसा शेप भी नज़र आता है।
कार की ज़बरदस्त है डिमांड
माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम कंपनी ने आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन पूरी तरह से शुरू नहीं किया है, पर इसकी डिजाइन और खासियत को देख कर अभी तक इसकी 30,000 यूनिट की प्री बुकिंग हो चुकी है। आपको बतादें इस टू सीटर कार में केवल एक डोर है, जो सामने की ओर खुलता है। इस कार की एक और बड़ी खासियत ये है कि ये आकार में जितनी छोटी है फीचर्स उतने ही ज्यादा दिए गए हैं।
माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक इस 2 सीटर कार में केवल 28 लीटर का ट्रंक स्पेस दिया गया है। जो चार पहियों के प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी दावा करती है कि यह कार (EV) एक बार फुल चार्ज करने पर 225 किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम है। लेकिन इसके बेज मॉडल की रेंज 115 किलोमीटर तक है।हालांकि इसकी टॉप स्पीड 90km/h है।
कीमत
एक सिटी राइट कार के रूप में पहचानी वाली इस कार को यूरोप में क्लास L/9 व्हीकल कैटेगरी में रखा गया है। जिसका लुक एक कामपैक्ट कार (Compact Car) की तरह ही है. इस कार में उपयोग किए जाने वाले अधिकतर पार्ट्स यूरोप में ही बनाए गए हैं।
इसकी कीमत देखें इस कार की शुरुआती कीमत $15340 यानी भारतीय 12 लाख रुपए के बराबर है। लेकिन अभी यह कार यूरोप में ग्राहकों को $13400 में मिल रही है।