नई दिल्ली: इनदिनों देश के युवाओं को रेसर और पॉवर बाइक काफी पसंद है। ऐसे में देश की नामी बाइक निर्माता कंपनी TVS ने अपाचे RTR 125 बाइक को बाजार में यतारा है। इस शानदार बाइक में कामनी ने सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और सड़क पर तगड़ी पकड़ बनाने के लिए 17 इंच का मजबूत टायर दिया है जो 12 Bhp की पॉवर जनरेट करता है। इस बाइक में कामनी ने फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और BS6 इमिशन स्टैंडर्ड दिया है।

Apache RTR 125 Bike Engine

Apache RTR 125 Bike के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें – 124cc का दमदार इंजन दिया गया है जो 12 Bhp (8500 Rpm) पर अधिकतम पॉवर और 10.5 Nm (6500 Rpm) पर अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। Air Cooled Technology और एक सिलेंडर का एक पेट्रोल इंजन है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

Apache RTR 125 बाइक के फीचर्स

Apache RTR 125 बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और BS6 इमिशन स्टैंडर्ड मिलता हैं।इसके अलावा इसमें 270 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 मिमी का रियर ड्रम ब्रेक है। TVS ने 17 इंच के दो एलॉय ट्यूबलेस टायर भी दिए हैं।