Maruti Suzuki Eeco Best Selling 7 Seater Car: ये बात तो हम सब जानते हैं कि शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे सस्ती कारें नहीं पसंद होगी. इतना ही नहीं अगर उस सस्ती कार में आपके मन पसंद के फीचर्स हो तो ये किसी सपने से कम है ही नहीं क्यों. सही बोल रहे हैं हम. ये बात तो हम सब जानते है कि इस साल के पिछले महीने में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी वैगनआर कि हुई है.

दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है. लेकिन आप में से बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि इसमें मारुति की एक और कार है, जिसने इस बार बेस्ट सेलिंग सेवन सीटर का खिताब अपने नाम कर दिया है. आखिर वो कौन सी कार है चलिए आपको बताते हैं.

Maruti Suzuki Eeco

इस साल जो सबसे ज्यादा 7 सीटर कार बिकी है वो मारुति सुजुकी ईको है. इस कार की हर महीने 10,504 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं. चलिए आपको इसके कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं.

जाने क्या है Maruti Eeco की कीमत और माइलेज

आपकी जानकारी के लिए बता दे मारुति सुजुकी ईको में आपको 1.2 लीटर के सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलेंगे. इतना ही नहीं आपको इस इंजन में 80.76PS पावर और 104.4Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बात अगर इस गाड़ी के CNG वर्शन की करें तो आपको ये इंजन 71.65PS पावर के साथ 95Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इस गाडी में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये है.

2023 बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार

Maruti Eeco – 10,504 यूनिट्स
Mahindra Scorpio- 9,617 यूनिट्स
Mahindra Bolero- 9,054 यूनिट्स