आपको बता दें कि हालही में एथर एनर्जी ने तीन नए स्कूटर्स को लांच किया है। इनमें दो वेरिएंट शामिल है। जिनमें से एक 450S तथा दूसरा 450X वेरिएंट है। इन दोनों के बैटरी पैक तथा फीचर्स में काफी अंतर देखा गया है। आइये सबसे पहले आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ather 450 के तीनों वेरिएंट में अंतर

आपको इस स्कूटर के तीनों वेरिएंट में बैटरी पैक तथा रेंज अलग अलग मिलती है। बता दें कि एथर ने 450S को 5.4kW मोटर के साथ 2.9kWh बैटरी से लैस किया है। यह स्कूटर आपको अधिकतम 115 किमी की रेंज तथा 90 किमी प्रति घंटे की टॉपस्पीड प्रदान करता है।

Ather 450S स्कूटर में आपको दो बैटरी ऑप्शन दिए जाते हैं। जिसमे आपको 2.9kWh और 3.7kWh की दमदार बैटरी दी जाती है। इस स्कूटर की छोटी बैटरी आपको 111 किमी की रेज तो बड़ी बैटरी 150 किमी की रेंज मुहैया कराती है। इन दोनों के लिए ही इसमें 6.4kW मोटर को लगाया गया है।

Ather 450 का चार्जिंग टाइम तथा कीमत

आपको बता दें कि 450S और 450X दोनों का ही चार्जिंग टाइम 8 घंटे 36 मिनट है। वहीं 450X स्कूटर का चार्जिंग टाइम 5 घंटे 45 मिनट है। 450S की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपए है। वहीं 50X (2.9kWh) और 450X (3.7kWh) की कीमत 1,38,000 और 1,44,921 है।