एथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कुछ ही समय में भारतीय बाजार में काफी नाम और विश्वास कमा लिया है, लोगों को इस कंपनी के स्कूटर काफी पसंद आ रहे हैं। इसलिए कंपनी ने मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने का फैसला लिया है, और इस पर काम करने की तैयारी भी कर रही है।
बता दें कि पिछले कुछ सालों से कंपनी इसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और हाल ही में कंपनी के 10 साल पूरे होने पर सालगिरह भी मनाई है। अब एथेर एनर्जी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है। यहां तक कि कंपनी के सीईओ को फाउंडर तरुण मेहता ने इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की टाइमलाइन भी बता दी है।
Ather कंपनी का Electric Future
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एथेर एनर्जी का प्लान है कि वह अमीर से लेकर गरीब परिवारों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करे। पिछले साल कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था, जिसकी कीमत बहुत ही सस्ती थी।
इस साल भी कंपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। बहुत जल्द ही लोग इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को सड़क पर दौड़ते हुए देखेंगे, जो कि Ather 450x से ज्यादा प्रीमियम होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फिलहाल एथेर एनर्जी के पास अभी तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिनकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है।
Ola Electric Bike से आगे Ather
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ola ने भी इससे पहले अपने चार इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया था, लेकिन इनको अब तक बाजार में नहीं लाया गया है। Ola कंपनी ने बताया था कि साल 2025 तक उनकी इलेक्ट्रिक बाइक सड़कों पर नजर आने लगेगी। तो वहीं Ather अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों को मार्केट में उतारने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है।