Bajaj Chetak 35 सीरीज़ का नया वर्शन अब भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है और यह पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, स्टाइलिश और पावरफुल है। इसके शानदार फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से न्यू बजाज चेतक सोशल मिडिया पर छा गया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो फुल चार्ज के बाद 153 किलोमीटर की लंबी दुरी तय करेगा। आइये न्यू Bajaj Chetak 35 Series के बारे में डिटेल्स में जानते है।
Bajaj Chetak 35 Series Battery and Range
नए Bajaj Chetak 35 Series में 153 किमी की IDC रेंज है। इसमें 3.5 kWh की बैटरी पैक की जाती है जो आपको लंबी राइड्स पर बिना किसी टेंशन के ले जाएगी। इसमें ऑन-बोर्ड 950 वाट्स का चार्जर है जिससे आपको अलग से चार्जर साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह चार्जर स्कूटर में ही फिटेड होता है जिससे बस प्लग एंड प्ले करके आप इसे चार्ज कर सकते हैं। न्यू बजाज चेतक 0 से 80% तक चार्ज होने में केवल 3 घंटे का समय लेता है जिससे आपका समय भी बचता है।
Bajaj Chetak 35 New technology and smart features
Bajaj Chetak 35 सीरीज़ में नया TFT डिस्प्ले, नेविगेशन और म्यूजिक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा स्कूटर का लुक पहले से काफी ज्यादा शानदार है। लोंग ड्राइव और रोजाना काम के यूज के लिए यह स्कूटर यूजर्स के लिए परफेक्ट होगा।
Bajaj Chetak 35 price
बात की जाए Bajaj Chetak 35 के प्राइस के बारे में तो इसकी प्राइस 1.2 लाख रूपये के करीब रखी गई है। बाजाज चेतक 35 सीरीज़ अपनी पावरफुल बैटरी, शानदार रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार अन्य कंपनी ईवी के तगड़ी टक्कर देगा। यदि आप एक स्मार्ट, स्टाइलिश और इको-फ्रेंडली स्कूटर की तलाश में हैं तो Bajaj Chetak 35 आपके के लिए बेस्ट होगा। हमने Bajaj Chetak 35 सीरीज का एक वीडियो ऊपर दिया है लिंक पर क्लिक करके आप भी न्यू बजाज चेतक को देख सकते है।