Bajaj CT 110 X Bike: बाइक तो दुनिया में भतेरे पड़े है लेकिन बाइक की माइलेज और कीमत दोनों आपके हिसाब से हो ऐसा बहुत कम होता है। लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपको दमदार बाइक बहुत ही कम कीमत में और धांसू माइलेज के साथ मिलेगी। इस बाइक का नाम है Bajaj CT 110 X . आप इसे 8 हज़ार में घर ला सकते है चली बताते है कैसे
असल कीमत
अब बजाज सीटी 110 एक्स की शुरुआती कीमत 67,322 रुपये एक्स है। लेकिन इस बाइक को ऑन रोड लाते लाते इसकी कीमत हो जाती है 81,586 रुपये।
मंथली EMI कितनी होगी
बता दे Bajaj CT 110 X पर आपका लोन बहुत ही आसानी से अप्रूव हो जाएगा। लोन मिलने से पहले आपको इस बाइक की डाउन पेमेंट करनी होगी वो भी 8 हजार रुपये। ये लोन आपको अगले 3 साल तक भरना होगा। इसके लिए आपको हर महीने 2,364 रुपये मंथली ईएमआई देनी होगी।
हर दिन आएगा 78 रूपये का ख़र्च
मान लीजिये अगर आप इस बाइक की मंथली emi को 23,64 रुपये रखते है तो इस हिसाब से 30 दिनों में आपको हर दिन 78 रुपये रखना होगा।
Bajaj CT 110 X का इंजन
आपको बजाज सीटी 110 एक्स बाइक में बहुत धांसू इंजन मिलता है। इस बाइक में आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj CT 110 X की माईलेज
बात अगर इस बाइक के माइलेज की करें तो बजाज कंपनी इस बात का दावा करती है कि ये बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करेगी।