नई दिल्ली। बजाज अपने ग्राहकों की पसंद को देखते हुए समय समय पर अपने बाइक पोर्टफोलियो में बदलाव लाता रहा है। जिसके पीछे कारण है कि वो ग्राहकों की बदलती पसंद के साथ नई तकनीक की बाइकों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहता है और इसी बदलाव के चलते बजाज कपंनी ने अपनी कुछ दमदार बाइक्स को मार्केट में नही लाने का फैसला लेते हुए इसे पोर्टफोलियो से डिस्कन्टीन्यू कर दिया है जिसके बाद अब ये बाइक आपको दोबारा देखने को नही मिलेगी। आइए जानते है उन बाइक्स के बारे में..

Pulsar F 250

Bajaj के पोर्टफोलियो से डिस्कन्टीन्यू होने वाली बाइक में सबसे पहला नाम Pulsar F 250 बाइक का आता है। जिसे कपंनी ने 250CC, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन के साथ मार्केट में उतारा था। जो 24.5 bhp की पावर और 21.5 Nm का टार्क करने की क्षमता रखता है. इस बाइक को साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।. बाइक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Platina 110 ABS

दूसरे नम्बर पर Platina 110 ABS का नाम आता है जिसमें कपनी ने 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर के साथ एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Bajaj CT 125X

Bajaj CT 125X बाइक भी अब मार्केट में दिखाई नही देगी। इस बिक को कपंनी ने  124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन के साथ उतारा है। जो 10.7 bhp और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करनी की क्षमता ऱखती है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये सभी बाइक बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं।