Bajaj Platina 125cc: ABS सिस्टम वाली बाइक मार्केट में उतरकर धमाल करती नजर आ रहीं है. इसी बीच सभी को कड़ी टक्कर देने के लिए. बजाज मोटर्स ने Bajaj Platina 125cc ABS सिस्टम वाली बाइक को मार्केट में लाकर आग लगा दी है.
जहां एक और नई नई बाइक आ रहीं है. वहीं दूसरी तरफ बजाज मोटर्स ने अपनी इस Bajaj Platina 125cc बाइक में. कई सारे धांसू फीचर्स देकर सबके होश उड़ा दिए है. कीमत के मामले में भी ये बाइक. हर मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेहतर रहने वाली है. आइए आपको इस खबर में विस्तार से बताते है. Bajaj Platina 125cc ABS बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Bajaj Platina 125cc Features
इस बाइक में आपको मिलने वाले है एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम. माइलेज के मामले में भी ये एकदम बेस्ट रहने वाली है. फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ट्यूबलेस टायर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क, आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Bajaj Platina 125cc Color
इस नई Bajaj Platina 125cc के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको कई कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. कलर के तौर पर इसमें आपको चारकोल ब्लैक Black, वोल्केनिक रेड Red और बीच ब्लू Blue में मिलेंगे.
Bajaj Platina 125cc Engine
इंजन की बात करने तो. इसमें आपको 125cc वाला इंजन दिया गया है. ये इंजन चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है. जो की 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है.
तो अगर आप भी ज्यादा माइलेज में. दमदार इंजन वाली बाइक लेना का प्लान कर रहें है. तो इसमें आपको कई सारे एडवांस डिजिटल, स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है. बाइक का लुक भी एकदम शानदार और जबरदस्त है. खासकर युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर इसके लुक को डिजाइन किया गया है. स्पोर्ट लुक इसमें देने की कोशिश की गई है.