Bajaj Platina 110 ABS Bike: क्या आप भी एक बाइक खरीदना चाहते है लेकिन इतने पैसे नहीं है की आप एक बार में पैसे देख बाइक खरीद पाए तो ये बहुत ही अच्छा मौका है. जानते है क्यों क्योंकि Bajaj Platina 110 ABS में आपको एक ऐसा ऑफर मिल रहा है जिक्से वजह से ये बाइक आपको सिर्फ 15 हज़ार रुपए में मिल जाएगी. सोचिए इस बाइक में आपको एडवांस फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज मिलता है. आपको ये बाइक सिर्फ और सिर्फ मात्र 15 हजार रुपए में मिल जाएगी. कैसे चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
Bajaj Platina 110 बाइक का फाइनेंस प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको स Bajaj Platina 110 ABS में 15 हजार रुपए देकर खरीद सकते है. बस इसके लिए आपको 15 हज़ार रुपए डाउन पेमेंट करना है. अगर आप ईएमआई कैलकुलेटर से emi को केल्क्युलेट करेंगे तो आपको इस पर लोन मिल जाएगा आराम से. 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट जमा करने के बाद आपको अगले तीन साल तक emi देनी होगी. आपको हर महीने 2,347 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक को कमा करनी होगी.
Bajaj Platina 110 का इंजन और ट्रांसमिशन
दरअसल आपको Bajaj Platina 110 में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. ये इंजन आपको 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क को जेनरेट करता है. इस इंजन से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
Bajaj Platina 110 का माइलेज और कलर
बात अगर Bajaj Platina 110 ABS के माइलेज की बात करें तो आपको ये बाइक 15 हजार रुपए में मिल जाएगा. आपको ये बाइक तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा. ये आपकोएबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू कलर मिलते है. इस बाइक से आपको 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है.
Bajaj Platina 110 की कीमत
बात अगर Bajaj Platina 110 के कीमत की करे तो इस बाइक की असल कीमत 72,224 रुपये है. ये कीमत शो रूम की है. इस बाइक को ऑन रोड लाते लाते आपके 88,058 रुपये खर्च जाएंगे. आप इस बाइक को मात्र 15 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कर इसे घर ला सकते है.