नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर मार्केट में Bajaj कपंनी की बाइक बेहद पसंद की जाती है। इस कपंनी ने लोगों की पसंद को देखते हुए एक  से बढ़कर एक दमदार माइलेज की बाइक को बाजार में उतारा है। अब अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए कपंनी ने कॉलेज स्टूडेंट के लिए स्टाइलिश look वाली काफी कम कीमत की Bajaj Pulsar NS160 को लॉच किया है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..

Bajaj Pulsar NS160 Price

Bajaj Pulsar NS160 की कीमत के बारे में बात करें तो इस तूफानी बाइक की कीमत लगभग 1,47,590 के करीब की बताई जा रही।

Bajaj Pulsar NS160 Engine

Bajaj Pulsar NS160 के इंजन के बारे में बात करें तो इस bike में 160.3cc का ऑयल कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है। जो 17.2 पीएस का पावर साथ ही 14.6 एनएम का Torque जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Bajaj Pulsar NS160 Features

Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस bike में ड्यूल चैनल ABS, 300mm डिस्क ब्रेक, मोनो शोक सस्पेंशन, 12L फ्यूल टैंक, LED हैडलाइट साथ ही LCD Instrument Cluster, SMS, Call Alert जैसे फीचर्स देखने को मिलेगें।