आज सारी दुनिया की टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में लगी हुई हैं, तो वहीं बजाज अपनी बाइक में सीएनजी का विकल्प लाने के बारे में प्लान कर रही है। बजाज विश्व की पहली कंपनी है जो सीएनजी बाइक को लॉन्च करने वाली है।
कुछ दिनों पहले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने सीएनजी बाइक के लॉन्च को लेकर काफी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा बजाज पहली बार सीएनजी पर काम नहीं कर रही है। बजाज की थ्री व्हीलर सीएनजी सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑटो है। इसलिए ही उनको सीएनजी गाड़ियां को बनाने का काफी अनुभव है।
राजीव बजाज का प्लान
हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव बजाज ने कहा कि मीडिया मोटरसाइकिल केवल एनवायरमेंट फ्रेंडली होने के साथ में ग्राहकों का ईंधन पर कम खर्च भी होना चाहिए। इसलिए ही सीएनजी नेटवर्क को विकसित किया जा रहा हैl यह बाइक लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएगी।
Bajaj CNG बाइक की लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कोई निश्चित तारीख तो नहीं बताई है लेकिन बजाज सीएनजी बाइक को जून 2024 में लॉन्च किए जाते की संभावना है। यह अपने सेगमेंट की पहले बाइक होगी इसीलिए इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। आप इस बाइक को पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी पर भी चला सकते हैं।
कंपनी करेगी निवेश
राजीव बजाज ने बताया कि बजाज ऑटो क्लीन फ्यूल मोटरसाइकिल के खास सीरीज पर काम कर रही है। उनके अनुसार आने वाले समय में कई इको फ्रेंडली बाइक्स को लांच किया जाएगा जिसकी शुरुआत इस सीएनजी बाइक से होगी। इसके अलावा बजाज ऑटो अगले 5 सालों में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तौर पर कंपनी में 5000 करोड़ का निवेश करने वाली है।