Bajaj Pulsar N160 Bike: शायद ही कोई बाइक होती है जो किसी को लॉन्च के बाद ही इतनी पसंद आ जाती है. लेकिन एक बाइक ने ऐसा कर दिखाया है. जिस बाइक की बात हम कर रहे है उस बाइक का नाम Bajaj Pulsar N160. आपको इसमें दो वेरिएंट मिलेंगे. इसमें आपको इंजन भी धांसू मिलेगा. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डैल में बताते है.

Bajaj Pulsar N160 का धांसू इंजन

बात अगर इसमें मिलने वाले पावर और टॉर्क कि करें तो ये बाइक 6750 Rpm के साथ 14.65 Nm टॉर्क और 8750 Rpm के साथ 16 PS तक का पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में आपको दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक लगे मिलेंगे. अगर आप कोई ऐसी गाडी लेना चाहते है जो सेफ्टी के मामले में नंबर 1 हो तो ये गाडी आपको बिना सोचे एक बार में ही ले लेना चाहिए. आपको इसमें एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

Bajaj Pulsar N160 की माइलेज

बात अगर इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की करें तो आपको इसमें 5 गियर मिलता है और ये 59KMPL तक का माइलेज देती है. आपको इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है. अगर आपने एक बार ये टैंक फूल कर दिया तो यकीन मानिए ये सीधे 800 Km तक की दुरी तय करेगी.

Bajaj Pulsar N160 कीमत

बात अगर कीमत की करें तो आपकी जानकरी के लिए बता दे आपको बता दे इस न्यू Bajaj Pulsar N160 को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. सबसे पहला है सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट और दूसरा है डुअल-चैनल ABS वेरिएंट. इसकी कीमत1.23 लाख रुपये है और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 1.29 लाख रुपये है. ये बाइक Suzuki Gixxer 155 VS, Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha MT 15 V2.0 को जोरदार टक्कर दे रही है.