नई दिल्ली: बजाज की गाड़ी हर भारतीय की पहली पसंद रही है। क्योकि Pulsar के गिरफ्त में आज का युवा पूरी तरह से आ चुका है। अपने यूजर्स की पसंद को देखते हुए कंपनी ने भी इस सेगमेंट की शानदार बाइक को बाजार में पेश किया है जिनमें से एक है Bajaj Pulsar N160 जो काफी सुर्खिया बटोर रही है। इस बाइक ने बाजार में एंट्री करते ही Hero Xtreme 160R, Suzuki Gixxer के साथ Yamaha FZ-S Fi V4 को सीधी टक्कर दी है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने का शौक रखते है तो जान ले इसके फीचर्स..
Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 में राइड सही तरह से कर सके इसके लिए आपको पूरी सुरक्षा के लिए सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए है, जो राइडर्स को किसी भी तरह के हादसे से बचाने में मदद करते है। इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक जैसे सिस्टम भी दिए गए है।
Bajaj Pulsar N160 के attractive कलर
इस बाइक का लुक शानदार हो इसके लिए कई आकर्षक कलर दिए गए है जिसमें से यह Caribbean Blue, Racing Red and Techno Grey जैसे रंगों से सबको दीवाना बना है।
बाइक का इंजन
Bajaj Pulsar N160 यह एक स्पोर्टी बाइक है। जिसमें 164.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 16 PS की पावर के साथ 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक की शोरूम कीमत 1,22,854 लाख रुपये के करीब की रखी गई है।
बाइक के अन्य फीचर्स
बाइक तकनीकी सिस्टम से लैस है जिसमें एलसीडी स्क्रीन में स्पीडोमीटर, एनालॉग पॉड में टैकोमीटर के अलावा गियर पोजिशन इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, प्रोजेक्टर हेडलाइट, फ्यूल लेवल रीडआउट, के साथ एलईडी लाइट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।