आपको बता दें की बजाज के टू-व्हीलर वाहन हमारे देश में काफी लंबे समय से इस्तेमाल किये जाते रहें हैं। आज भी बजाज के दो पहिया वाहनों को लोग काफी पसंद करते हैं। बजाज भी अपने ग्राहकों के लिए नए नए फीचर्स से लैस वाहन समय समय पर बाजार में पेश करती रही है।

इसी क्रम में अब बजाज अपने पोर्टफोलियो में एक नई बाइक को जोड़ने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इसका लुक CT125X के जैसा ही है। इसी कारण इस बाइक के CT150X होने की संभावना जताई जा रही है। इस बाइक में गोल हेडलाइट के दोनों और बड़े टर्न इंडिकेटर को देखा गया है। इसमें सबसे ऊपर नंबर प्लेट तथा सामान्य हैंडलबार को देखा गया है।

बजाज नई बाइक CT150X का लुक

बजाज की CT150X में इंजन क्रैश गार्ड, सिंगल पीस सीट, इंट्रीग्रेटेड फुट रेस्ट साथ साडी गार्ड तथा रियर टायर हगर भी मिलेगा। इसमें लेटेस्ट डिजाइन का व्हील इस्तेमाल किया गया है। जो की अन्य सभी मॉडल्स से अलग है। इसमें फ्रंट डिस्क का आकार तथा शेप CT125X के जैसी ही है। इसके अलावा इस बाइक में हैंडल गार्ड तथा मोटे फुट पैग जैसे एलिमेंट इसको मजबूत डिजाइन देते हैं। इसमें एबीएस के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

बजाज पल्सर 150 से कम होगी कीमत

आपको बता दें कि इस बाइक को 150cc के पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा। इसी पोर्टफोलियो में पल्सर 150 तथा N150 जैसे मॉडल भी आते हैं। माना जा रहा है कि यह बाइक रूलर तथा अर्बन दोनों प्रकार के ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करेगी। आपको एयर कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह बाइक साल 2024 में लांच हो सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो वह बजाज पल्सर 150 से कम हो सकती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपये है।