Yamaha Tricity: यामाहा ने अपनी तीन पहिये वाली बाइक के बाद पहिये वाला स्कूटर भी उतार दिया है। बाइक और स्कूटर वेरिएंट में कीमत का फर्क जरूर है। लेकिन सहूलियत आपको दोनों में ही मिलेगी। तीन पहिये वाली बाइक हो या स्कूटर, चलाते वक्त गिरने का खतरा नहीं रहता। तीन पहिये होने का मतलब आप सोच रहे होंगे कि माइलेज भी कम होगा। लेकिन आपको बता दें कि यामाहा की इस बाइक और स्कूटर का माइलेज स्प्लेंडर के बराबर है।
Yamaha Three Wheeler Tricity 125 Features
यामाहा की तीन पहिये वाली स्कूटर में आपको बेटर कम्फर्ट मिलेगा। स्पोर्ट्स बाइक लेने की इच्छा रखने वाले युवा भी इसके दीवाने हैं। डिज़ाइन आपको बहुत ही यूनिक लगेगा. जिस स्कूटर की बात हम कर रहे हैं उस स्कूटर का नाम Yamaha Three Wheeler Tricity 125. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने अभी ज्यादा कुछ तो नहीं बताया लेकिन हां इंजन के बारे में डिटेल में बताया है. चलिए आपको इंजन के बारे में बताते है.
Yamaha Three Wheeler Tricity 125 Price
बात अगर इस तीन स्कूटर वाले कीमत की करें उससे पहले आप इसे एक और फीचर्स के बारे में जान लीजिए. इस स्कूटर में आपको पीछे की तरफ स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्ब और आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है.वैसे अभी ये भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. ये अभी जापान में लॉन्च हुआ है और वहां इस 125 मॉडल की कीमत 3.10 लाख भारतीय रुपए हैं. यही नहीं इसके 155 मॉडल की कीमत 3.54 लाख भारतीय रुपए है.
दमदार इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें आपको 125 cc का इंजन मिलता है. इसमें आपको लिक्विड क्यूड फ्यूल इंजन दिया गया है. इसे 5 मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है. असल में इस बाइक में आपको ब्लू कलर देखने को मिलेगा. ये एक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम से लैस है. इसमें आपको डुएल फ्रंट व्हील दिया गया है. tazahindisamachar.com high volume content
धाकड़ फीचर्स
जिस स्कूटर का डिज़ाइन इतना अच्छा हो उसके फीचर्स कितने धाकड़ होंगे. ऐसे में बात अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इसमें LED हैंडलैम्प, लंबी विंड स्क्रीन सिंगल पीस सीट साइड माउंटेड एक्सहोस्टेड सिस्टम जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं. holi offer 2025