Yamaha, की R15, युवाओं को काफी पसंद आती है. इसको डिजाइन और इसकी रफ्तार की वजह से ज्यादा पसंद किया जाता है.इसके दमदार इंजन की तो बात ही अलग है. यामाहा, की स्पोर्ट्स सेगमेंट बाइक की बाजार में काफी डिमांड रहती है.
इसकी कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में यह ₹1.79 लाख से 1.91 लाख है. परंतु ऑनलाइन वेबसाइट जहां सेकंड हैंड बाइक का व्यापार किया जाता है,उन वेबसाइट पर कई ऑफर उपलब्ध है. आप कम कीमत में नई कंडीशन जैसी बाइक खरीद सकते है.
Droom
Yamaha R15, का 2012 मॉडल इस वेबसाइट पर कम कीमत में उपलब्ध है. इस जबरदस्त बाइक को ₹30,000 में लिस्ट किया गया है.यहां पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी.
OLX
इस वेबसाइट पर R1 5, का 2014 मॉडल उपलब्ध है. इसकी कीमत की बात की जाए तो, यह ₹40,000 की है.परंतु आपको यहां पर फाइनेंस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.
Quikr
इस बाइक के 2015 मॉडल में 149cc का दमदार सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध है. यह 17 ps की जबरदस्त पावर और 15Nm का पीक टॉक जनरेट करती है.इसमे आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलेंगे. साथ ही यह 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.