Best Selling bike in 2023: लोग कार से ज्यादा बाइक चलाना पसंद करते हैं. वैसे भी भारत में ज्यादातर लोगों को डिमांड बाइक की रहती है. अब बाइक की डिमांड हो ही रही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस साल मार्च 2023 में 200-500cc सेगमेंट में बड़ी क्षमता वाली बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा है. ऐसे डिमांड में करीब 6.82 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी है. चलिए आपक बताते हैं कि इस बार कौन सी बाइक ने बाज़ी मारी है और कौन सी बाइक पिछड़ गयी है.
रॉयल एनफील्ड
आपको शायद न पता हो लेकिन रॉयल एनफील्ड क्लासिक की डिमांड सभी बाइक में से सबसे ज्यादा रही है. जी हाँ इस साल मार्च 2023 में ये बाइक 31.83 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. वही ये बाइक पिछले साल यानी की मार्च 2022 में 32,694 यूनिट्स बेचीं गयी थी. लेकिन इस साल की तुलना में इसकी बिक्री में थोड़ा घटाव देखा गया है. इस बार इस बाइक की 24,466 यूनिट्स बिक्री ही हुई. इस साल यानी की मार्च 2023 में हंटर 350 की बहुत बिक्री हुई है और इसके 10,824 यूनिट्स बिक चुके है.
बजाज पल्सर
बजाज पल्सर है नंबर 3 पर. इसकी बिक्री में तेज़ी देखी गयी है चाहे वो सालाना हो या फिर मासिक. इतना ही नहीं मार्च 2023 में इस बाइक की 9,144 यूनिट्स बीके है. वही पिछले साल मार्च 2022 में इसकी 2,531 यूनिट्स ही बिकी थी.
होंडा एचनेस
सबसे कम बिक्री हुई है Honda Hness 350 की. इस साल इस बाइक की मार्च 2023 में 2,904 यूनिट ही बिक्री हुई. पिछले साल के मुकाबले इस बाइक की बिक्री कम हुई है.