नई दिल्ली। रियल मी निर्माता कंपनी बड़ी पुरानी कंपनी है जो कि एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन बनाकर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर विश्वास करती है। इस कंपनी ने हाल ही में कई बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉच किए है जिससे ग्राहको की उत्सुकता नए स्मार्टफोन के लिए जागी है। अब इन्ही के बीच चीनी कपंनी Realme GT Neo 5 का सस्ता वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। कथित तौर पर रियलमी इसे Realme GT Neo 5 SE के नाम से लॉन्च कर सकती है जिसके बारे में खुलासा एक साइट पर हुआ है। टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसके डिस्प्ले, रिजॉल्यूशन, डिजाइन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है। टिप्स्टर के मुताबिक, Realme GT Neo 5 SE का डिजाइन पहले आए रेगुलर Realme GT Neo के समान ही होगा। अब इसमें पहले के जैसा ट्रांसपेरेंट कवर देखने को नहीं मिलेगा।
Realme GT Neo5 SE alleged AnTuTu scores (Weibo)
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 14, 2023
Snapdragon 7+ Gen 1#Realme #RealmeGTNeo5SE pic.twitter.com/NK4aNyAacN
Realme GT Neo 5 SE रियलमी
Realme GT Neo 5 SE फोन में फ्लेक्सिबल फ्लैट OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन तीन कैमरे के साथ लैस होगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का ओमनीविजन कैमरा OV64M होगा।