वर्तमान समय में परिवहन की काफी आसान सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर किसी न किसी कार्य से जाता ही रहता है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या अपने वाहन को दूसरे शहर ले जानें की है।

आप जानते ही होंगे की बाइक या स्कूटर जैसे वाहनों को किसी अन्य शहर जानें का सबसे आसान तरीका ट्रेन ही है। आइये सबसे पहले आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से अपने वाहन को ट्रेन से किसी अन्य शहर को भेज सकते हैं।

वाहन को ट्रेन से इस प्रकार भेजे अन्य शहर

इसके लिए आपको अपने सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन के पार्सल काउंटर पर जाना होता है। यहां जाकर आप सबसे पहले जानकारी प्राप्त करें। अब आप सम्बंधित दस्तावेजों को तैयार करें तथा उनकी कॉपी को अपने पास में रखें।

कितना लगता है किराया

किराया असल में आपके वाहन के वजन पर निर्भर करता है। लेकिन आपको बता दें कि यदि आप अपने वाहन को 500 किमी तक की दूरी पर भेजते आपको किराए के 1200 रुपये देने हटे हैं।

इसके अलावा आपके वाहन को पैक करने का खर्च अलग होता है। आप अपने स्कूटर या बाइक को बुक करा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास में RC तथा बीमा का कागज़ होना आवश्यक है। आप अपन वाहन की बुकिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक करा सकते हैं।

रेलवे में वाहन ट्रांसपोर्ट कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बुकिंग को कम से कम 1 दिन पहले कराएं।
  • बीमा, बाइक के कागज़ तथा रजिस्ट्रेशन को अपने साथ में रखें।
  • आधार कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस को बी अपने साथ रखें।
  • बाइक को अच्छे से पैक कराएं।
  • बाइक के पेट्रोल टैंक को खाली रखें अन्यथा 1 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है।