BMW Motorrad की नई भारतीय बाइक F 900 GS और F 900 GS Adventure को भारतीय बाजार में लांच किया गया है। ये दोनों मॉडल पहले की F 850 GS और F 850 GS Adventure का स्थान लेंगे। इन एडवेंचर बाइक्स को मार्केट कापी पसंद किया जाता है।
इस बाइक को F 900 GS भारतीय बाजार में 13.75 लाख रुपये में लांच किया गया है और इसके टूरिंग ओरिएंटेड बाइक को 14.75 लाख रुपये में लांच किया गया है। इस शानदार बाइक में 895 सीसी का इंजन दिया जा रहा है और इसके अलावा इसमें कई तरह के शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन बाइकों में 853 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो कि आउटगोइंग F 850 GS बाइक को पावर देती थी। इस इंजन को 895 सीसी बढ़ा दिया है और इसके परिणाम स्वरूप 105hp और 93nm हो गया है।
नई बाइकों की कीमतें
इस नई BMW F 900 GS की एक्स-शोरूम कीमत 13,75,000 रुपये और F 900 GS Adventure की एक्स-शोरूम कीमत 14,75,000 रुपये है। यह दोनों ही बाइकें भारत में CBU के रूप में मिल रही है, जिसकी डिलीवरी अक्टूबर 2024 में शुरू की जाएगी।
नई बाइकों के कलर्स
इस बाइक को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जो साओ पाउलो येलो और लाइट व्हाइट/रेसिंग ब्लू मेटैलिक मिल रही है। तो वहीं F 900 GS एडवेंचर को भी दो कलर ऑप्शन में मार्केट में लांच किया गया है, जो कि ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक और व्हाइट एल्युमिनियम मैट है।
नई बाइकों के फीचर्स
ये BMW F 900 GS बाइक रैली बाइक पर बेस्ड है और इसमें एक ऊंचा हैंडलबार और निचले-सेट वाले फुट पेग दिए जा रहे हैं। तो वहीं BMW F 900 GS एडवेंचर के डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसका नया बॉडी पैनल पहले से ज़्यादा स्लीक हैं, लेकिन फिर भी यह F 850 GSA जैसा ही नजर आती है।