भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की बहुत सी बाइक लोगों के बीच खूब प्रसिद्ध है इन्हीं में से एक BMW G 310 R हैं। आपको बता दे कि इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 3.30 लाख रुपए है। परंतु एक डील के अंतर्गत यह बाइक आपको केवल 2.20 लाख में ही मिल सकती है जिस पर सीधे रूप से आपको 1.10 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
ऐसे में यदि आप कोई मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है, लिए आपको बताते हैं कि BMW G 310 R पर मिलने वाला इस छठ का लाभ आप कैसे प्राप्त कर पाएंगे। और कहां और कैसे इस बाइक को खरीद पाएंगे चलिए विस्तार से आपको बताते हैं।
BMW G 310 R के इंजन और माइलेज
सबसे पहले आपको बीएमडब्ल्यू के तरफ से आने वाली BMW G 310 R क्या इंजन के बारे में बता देते हैं। इसमें 310 सीसी की सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की 9500 RPM पर 34 Ps की अधिकतर पावर पैदा कर सकती है। आपको बता दे कि इस बाइक में 32.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी आसानी से मिल जाती है
BMW G 310 R की कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में आज के समय में BMW G 310 R की कीमत 3.27 लख रुपए ऑन रोड है। परंतु इस पर आपको 1 लाख का छठ दिया जा रहा है। क्योंकि हाल ही में इस बाइक के सेकंड हैंड वेरिएंट को केवल 2.20 लाख रुपए में बेची जा रही है बाइक की कंडीशन काफी शानदार है।
BMW G 310 R पर मिल रहा शानदार डील
आपको बता दे की BMW G 310 R का 2022 वेरिएंट हाल ही में सेकंड हैंड बेचा जा रहा है जिसकी कीमत मात्र 2.20 लाख रुपए रखी गई है। बाइक मात्र 8 से 10,000 किलोमीटर चली हुई है। इसकी कंडीशन काफी शानदार है गाड़ी देखने में बिल्कुल नहीं जैसी ही लगती है।
आपको बता दे की या बाइक दिल्ली नंबर रजिस्टर है और यह दिल्ली सिटी में ही बेची जा रही है। यदि आप शहर में रहते हैं, तो आप आसानी से इस बाइक को 1 लाख कम में खरीद कर बीएमडब्ल्यू कैसे बाइक का मजा ले सकते हैं।