Maruti Ertiga Most Selling 7 seater Car:मारुति की आर्टिगो सबसे ज्यादा बिकने वाले कार में से एक है. ये देश की नंबर 1 7 सीटर कार है. लोग इस कार को बहुत पसंद करते है. इसमें आपको फीचर्स की भरमार मिलेगी. इसका इंजन धाकड़ मिलेग. असल में आपको इसकी कीमत भी बजट में मिलेगी. चलिए आपको इसके सेल के बारे में बताएंगे.

मारुति आर्टिगो सेल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगस्त में 12315 यूनिटक की बिक्री हुई है. वही अगस्त साल 2022 में ये आंकड़ा 9314 यूनिट का था. इस गाड़ी को लगभग 32 % का इयरली ग्रोथ मिला है. इसकी कीमत 8. 64 लाख रुपए है.

मारुति आर्टिगो में मिलने वाले फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें 7 इंच टच स्क्रीन यूनिट के बजाय 9 इंच टच स्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम दिया गया है. आप्कोईसमे फीचर्स की कोई कमी नहीं देखने को मिलेगी. आपको इसमें गाड़ी की ट्रैकिंग टो वे अलर्ट, जियो फेसिंग और ओवर स्पीडिंग अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते है. आपको इसमें कैमरा भी दिया गया है जो 360 डिग्री सराऊंड व्यू के साथ आता है.

मारुति आर्टिगो का इंजन

बात अगर इस कार में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. असल में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 103 PS और 137 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इसमें cng का भी ऑप्शन मिलता है. इस गाड़ी के मॉडल में 20.51 kmpl का माइलेज मिलता है.वही इसके cng वेरिएंट का माइलेज 26 kmpl का माइलेज देती है. आपको इसमें पैडल, शिफ्टर्स और रिमोट फंक्शन जैसे फ़ीचर मिलते है.