मारुती की लगभग सभी कार अपनी किफायती प्राइस के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की अधिकतर कार अच्छा माइलेज प्रदान करने भी माहिर है। लेकिन आज हम मारुती सुजुकी की Maruti Suzuki Wagon R कार के बारे में बात करने वाले है। इसमें भी सीएनजी वर्जन पर बात करेगे। अगर आप Maruti Suzuki Wagon R CNG वर्जन में लेने का प्लान कर रहे है। तो इस पर बनने वाला EMI और डाउन पेमेंट सिस्टम समझ लीजिए यह आपके काफी काम आ सकता है।
Maruti Suzuki Wagon R CNG कीमत और डाउन पेमेंट
वैसे अगर देखा जाए तो Maruti Suzuki Wagon R सीएनजी की भारतीय बाजार में ऑनरोड प्राइस 6.45 लाख के करीब है। राज्य के हिसाब से इस प्राइस में थोडा वदलाव देखने को मिल सकता है। अगर आप Maruti Suzuki Wagon R सीएनजी EMI पर लेना चाहते है तो आपको शुरुआत में 1 लाख रूपये डाउन पेमेंट भरना होगा। इसके बाद 5.45 लाख रूपये पर आपकी व्हीकल लोन हो जाएगी।
व्हीकल लोन पर बैंक आपसे सालाना 9.8 फीसदी तक ब्याज ले सकती है। मान लीजिए आप कम से कम 5 साल के लिए EMI करवाते है तो आपको हर महीने मात्र 11,000 रूपये की EMI भरनी होगी। आप पांच साल में लोन के तौर पर 6 लाख 91 हजार रूपये चुकाएगे।
Maruti Suzuki Wagon R CNG खासियत
Maruti Suzuki Wagon R सीएनजी की एक ख़ास बात यह है की यह कार सीएनजी पर तगड़ा माइलेज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है की यह कार 34 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है। इस कार में कंपनी ने 1.0 लिटर का इंजन दिया है। जो 89 nm का टार्क और 57 bhp पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखता है। Maruti Suzuki Wagon R में मिलने वाले फीचर्स और EMI प्लान समझने के लिए आप अपने नजदीकी मारुती के शो-रूम में विजिट करें।