Bajaj pulsar rs 200: बाइक कौन नहीं लेना चाहता है? आप में से कई सारे लोग होंगे जो बाइक लेने का सोच रहे है, ऐसे में लोग पैसे के वजह से बाइक नहीं लेते है. आज हम आपको बतांएगे की आप Bajaj Pulsar RS200 को अपने घर ले जा सकते है वो भी बहुत ही कम कीमत में. आपको इसमें स्पोर्टी लुक भी मिलेगा. तो चलिए आपको इन डिटेल्स के बारे में बताते है.
Bajaj pulsar rs 200 की कीमत और डाउनपेमेंट
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बजाज पल्सर में सिर्फ एक ही वैरीअंट मिलता है. ये वेरिएंट है स्टैंडर्ड इसकी कीमत 1,71000 रुपए है और रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 17,400 देना पड़ेगा और इंश्योरेंस के तौर पर आपको 10,400 देना पड़ता है.
इसमें आपको डाउनपेमेंट के ऑप्शन मिलता है. दूसरा ऑप्शन इसमें आपको 45,000 का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा. जिसके बाद आपका लोन अमाउंट बचता है 1,54,000 . अगर आप ये डाउन पेमेंट का ऑप्शन लेते है तो आपको इस पर 12 परसेंट ब्याज दर देना पड़ता है. इसके बाद आपको मंथली 5800 की क़िस्त चुकानी पड़ती है .
अलग-अलग राज्यों में है अलग-अलग क़ीमत
बात अगर कीमत की करें तो अभी पटना में इस बाइक की ऑन रोड 2,07,000 रुपए है. वही गुजरात के गांधीनगर में इसकी कीमत 1,91,000, है. आपको हरियाणा के फरीदाबाद में 1,99,000, झारखंड की रांची, जमशेदपुर में 1,99,000, राजस्थान के जयपुर में 2,01,000, छत्तीसगढ़ के भिलाई में 1,97,000, MP के भोपाल में 2,02,000, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 2,06,000, असम के गुवाहाटी में 1,97,600 रुपए है. बता दे आपको अलग अलग राज्यों में 3000 से लेकर ₹5000 तक का उनका अंतर देखने को मिलेगा.