होंडा भारत की बेहद पॉपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है। इस कंपनी की बाइकें अपने लुक तथा डिजाइन के लिए जानी जाती है। होंडा आने अपनी एक धांसू बाइक हालही में लांच की है। जिसका नाम Honda SP 125 है। इस बाइक को इसके पुराने मॉडल के इंजन से बेहतर इंजन के साथ लांच किया गया है। Honda SP 125 बाइक में आपको बेहतरीन माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स भी दिए जाते हैं। ख़ास बात यह है कि आप इसको आसान फाइनेंस प्लॉन के तहत आसान किस्तों पर भी ले सकते हैं।
Honda SP 125 के ख़ास फीचर्स
इस बाइक में आपको कई अच्छे फीचर्स जैसे साइलेंट-स्टार्ट ACG स्टार्टर मोटर दिए गए हैं। इसमें नया स्विचगियर और एक टिकाऊ स्विच भी दिया गया है। इसमें लो/हाई बीम और बाएं और दाएं हाथलबार पर इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिए गए हैं। यह अपने सेगमेंट में पहली बाइक है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर, एवरेज फ्यूल इंडिकेटर, टू खाली और इंडिकेटर दिए गए हैं।
Honda SP 125 का इंजन
इस बाइक में इनहेंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी के साथ 125 सीसी, फ्यूल-चेंजिंग इंजन दिया गया है। यह इंजन बाइक के लुक और ईंधन में ही सुधार नहीं करता है बल्कि इंजन के स्पीड घटाने वाले फ्रिक्शन को भी कम करता है। इसमें साइलेंट-स्टार्ट ACG स्टार्टर भी दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 10.72bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.9Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।
Honda SP 125 का फाइनेंस प्लॉन
इस बाइक की कीमत 86,017 रुपये (दिल्ली शोरूम) है। ऑनरोड होने पर यह कीमत 90,567 रुपये तक हो जाती है। यदि आप इस बाइक को EMI प्लान से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 89,656 रुपये देता है। लोन के अप्रूव होने के बाद में आपको 10,000 रुपये की डाउनपेमेंट करनी होती है। इसके बाद आपको 2,880 रुपये की महीने की EMI जमा करनी होती है। बैंक आपको यह लोन 3 वर्ष के लिए देता है। इस लोन पर बैंक आपसे सालाना 9.7 प्रतिशत ब्याज लेता है।