नई दिल्ली: ज्यादातर दोपहिया निर्माता कंपनी बाजार में अपने एक से बढ़कर एक बाइक को पेश कर लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. कोई दमदार इंजन देने का वादा कर रही है तो कोई बेस्ट माइलेज देने का. इसी सबके बीच दोपहिया निर्माता कंपनियों की तरफ से साल 2022 की सेल्स रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें टॉप 10 बाइक शामिल है.
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली दो पहिया वाहन रही इसके अलावा टॉप 10 में हीरो (Hero), होंडा (Honda), टीवीएस बजाज (TVS Bajaj) और रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) की 2-2 बाइक्स रही हैं.
जहां एक तरफ हीरो की हीरो स्प्लेंडर ने पहले नंबर पर अपना पायदान हासिल किया तो वही दूसरे नंबर की बात करें तो हीरो की ही हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ने दूसरे नंबर पर ज्यादा बिकने वाली बाइक में अपना नाम शामिल किया. एक खास बात यह है कि इस बाइक की 2021 के सेल्स आंकड़ों की बात करें तो 2021 की सेल 2022 से कम थी, 2022 में इस बाइक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर दूसरे नंबर पर बिक्री में नाम शामिल किया. बाइक के सेल्स आंकड़ों की बात करें तो दिसंबर 2022 में 1,07,755 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि 2021 में इसके आंकड़े कम थे जो कि कुल 24675 यूनिट थे.
Hero HF Deluxe मात्र 5 हजार में लाएं घर
Hero HF Deluxe की कीमत की बता करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹60000 है. अगर आपके पास इस गाड़ी को खरीदने का पूरा बजट नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी बड़ी आसानी से घर ले जा सकते हैं. मात्र 5000 की डाउनपेमेंट कर आप इसके मालिक बन सकते है.
अगर आप इसे ईएमआई पर खरीद रहे है तो आप मात्र ₹5000 के डाउन पेमेंट पर इसे घर ला सकते है और इसपर आपको बैंक को 9:30 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर देना होगा. बैंक की लोन अवधि 3 साल की रहेगी तो आपको हर महीने मात्र 2120 रुपये की किस्त चुकानी होगी.