नई दिल्ली: लंबे समय से देश की सड़को पर अपनी बादशाहत बना कर रखने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 पॉपुलर बाइक में सुमार है. इस बाइक को लोग स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। समय के साथ कंपनी ने इस बाइक में कई बदलाव किए, लेकिन इस बाइक का स्ट्रक्चर और बेस डिज़ाइन आज भी वैसी ही है। समय के साथ यदि इस इक में कुछ बड़ा बदलाव हुआ है तो वो है इस बाइक की कीमत। मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 करीब 1.8 लाख रुपये में ऑन रोड मिल रही है। पर क्या आपको अंदाजा है इस बाइक की कीमत साल 1986 में क्या रही होगी?
इन दिनों सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का साल 1986 का बिल वायरल हो रहा है, इस बिल में बाइक की कीमत किसी को भी हैरनी में डाल सकती है। यदि इस बिल की कीमत को देखें तो ये बाइक ऑन रोड 18,700 रुपये में खरीदी गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये बिल साल 1986 का है, अब ये 37 साल पुराना हो चुका है। रॉयल एनफील्ड Bullet 350 के साथ वायरल हो रहा बिल झारखंड का बताया जा रहा है।
आपको बतादें रॉयल एनफील्ड बुलेट को साल 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट के नाम से पुकारा जाता था। इस बाइक पर लोग पहले जितना भरोसा करते थे आज भी इस पर लोगों का उतना ही विश्वस है। इसके भरोसे का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ये बाइक भारतीय सेना में भी सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए उपयोग की जाती है।
Royal Enfield Bullet इस कंपनी की सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है। चर्चा तो यह भी है कि कंपनी जल्द ही देश के बाजार में 650cc इंजन वाली नई बुलेट लॉन्च कर सकती है। वैसे अभी तक रॉयल एनफील्ड बुलेट सिर्फ 350cc और 500cc इंजन वैरियंट के साथ आती थी।