Honda Monkey Bike: होंडा बाइक दुनिया की सबसे बेहतरीन बाइक में से एक होती है. इनमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. असल में ये एक मात्र ऐसी कंपनी है जो लोगों के हिसाब से बाइक को बनाती है. अभी हाल ही में ये कंपनी एक बाइक लॉन्च कर रही है. इस बाइक का नाम आपको थोड़ा अटपटा हो सकता है. इस बाइक का नाम Honda Monkey बाइक है.
ये बाइक बिलकुल फर्राटे से चलती है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे इसकी कीमत भी आपके बजट में होगी. यही नहीं आपको इसमें मिलने वाला इंजन भी धाकड़ होगा जिसके वजह से इसका माइलेज और रेंज दोनों आपके बजट में होगा.
इंजन और माइलेज
होंडा के गाड़ियों में लगे इंजन कभी धोखा नहीं देते. ऐसे में बात अगर इस बाइक में इंजन की करें तो आपको इसमें 125cc की क्षमता का इंजन मिलेगा. यह इंजन 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को इस बाइक के 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है लेकिन इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यही नहीं कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी. साथ ही इसमें 5.6 लीटर की फ्यूल टैंक भी दी गयी है.
ब्रैकिंग सिस्टम और फीचर्स
किसी भी बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम बात बहुत जरुरी होते है. ऐसे में अगर इस Honda Monkey में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इसमें स्टैंडर्ड एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. ये तेज रफ्तार में भी बाइक को बेहतर ब्रेकिंग देता है. यही नहीं आपको इसमें 12 इंच का व्हील दिया गया है. साथ ही कंपनी के तरफ से इस बात का दावा किया गया है कि, ये बाइक फिसलन भरे रास्तों पर भी संतुलित ब्रेकिंग के साथ आएगी. यही नहीं आपको इसमें चंकी टायर और लो-सीट हाइट इसे और बेहतर बनाएगी.
लॉन्च
बात अगर लॉन्च की करें तो भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी ऑफिसियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. वैसे कंपनी ने इससे पहले भी ठीक इसी पैटर्न में इंडियन मार्केट में Honda Navi को पेश किया था. लेकिन इसने कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था. इसी वजह से उम्मीद नहीं की जा सकती है कि, इसे भारतीय बाजार में पेश किया ही जाएगा.
कीमत
बात अगर कीमत की करें तो आपको होंडा की इस मंकी लाइटनिंग एडिशन को ग्राहकों के लिए प्रीमियम बनाया गया है. ऐसे में हो सकती की ये बाइक थोड़ी महंगी हो. बात अगर कीमत की करें तो थाईलैंड में इस बाइक को लॉन्च कर दिया है जहाँ इसकी कीमत 108,900 भाट है. इंडियन करेंसी में ये करीब 2.59 लाख रुपये होगी. वही इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 99,700 भाट है जो इंडियन करेंसी में 2.38 लाख रुपये है.