हर साल के अंत में कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह- तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट देते हैं। अब नये साल के शुरू होने में कुछ हफ्तें ही रह गए है, ऐसे में होंडा मोटरसाइकिल ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट की शुरुआत की है। उन सब बाइकों में से सबसे ज्यादा डिस्काउंट होंडा की CB350 रेंज बाइक में मिल रहा है। कंपनी का यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ इस महीने के 31 दिसंबर तक ही रहेगा।
HONDA की Bikes में मिल रहा कमाल का डिस्काउंट
होंडा की CB350 रेंज की दोनों बाइकों CB350 और CB350RS पर आपको 12,800 रुपए का कैशबैक डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। जिन लोगों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है वहीं इन बाइकों को खरीदने पर मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक साइन 100 पर भी कुछ ऑफर देने के साथ इसके प्रोसेसिंग शुल्क को भी कम कर दिया है।
HONDA CB350R के वैरिएंटस
अगर आप होंडा CB350 या CB350RS को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि इस समय कंपनी इस पर 12,800 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा Honda की CB300R भी मार्केट में खूब धमाल मचा रही है। होंडा की CB300R भारत में केवल 1 वेरिएंट में उपलब्ध है जो 286 सीसी इंजन द्वारा संचालित है।
HONDA CB350R के फीचर्स
होंडा CB350R में आपको गोलाकार आकार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा दी गई है। इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। होंडा CB350R बाइक में पावर देने के लिए 286 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि 9,000 आरपीएम पर 30.5bhp की शक्ति और 7,500 आरपीएम पर 27.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में दिया गया इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है। आप इस बाइक से 150 किलोमीटर की स्पीड के साथ सफर कर सकते हैं