low Rate Royal Enfield 350 Bullet: पावर Bykes के अंतर्गत Royal Enfield बहुत ही शानदार है. रोयल Enfield चलाने वाला इन्सान अपने आप मे एक अलग ही शाही सवारी वाला टशन दिखाता है. खासतोर पर युवाओ मे इस Bike का Craze कुछ ज्यादा ही है. हर युवा Enfield को लेकर एक dream रखता है कि काश ये Power Bike मेरे पास भी हो.

अगर ये power Bike Enfiled पुरानी हो तो मजा हि दुसरा होता है. पुरानी बाइक्स हर कोइ खरीदना चाहता है क्योंकि वो फ़िर इसको Royal Touch देकर Modifie करवाता है. फ़िर ये अपने आप मे राजा महाराजाओ कि सवारी जेसी लगती हैं.

आप भी अगर कम कीमत मे शानदार Bike खरीदना चाहते है तो ये मोका ना गवाये. ये Bullet आप मात्र 17449 रुपये मे खरीद सकते है. जो कि सिर्फ़ 16 महिने पुरानी है. यह बाइक आज ही बिकने के लिए लिस्टेड हुई है. अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो इसका लिंक सबसे लास्ट में दिया गया है.

मात्र 16 माह पुरानी बाइक को बेचने के लिए लिस्टेड किया गया है. यह पावर बाइक बुलेट इनफील्ड 350 है. आजकल हर कोई इनफील्ड जैसी बाइक खरीदना चाहता है. यह बाइक अभी तक मात्र 20000 किलोमीटर चली है. यह बाइक 2021 मैन्युफैक्चरिंग है. आप भी अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्राइस सिर्फ़ ₹17449 है. कोई दूसरा खरीदे उससे पहले ही आप लिंक पर जाकर बाइक देखें और इसके कागज चेक करें और जल्दी से खरीद ले.

Royal Enfield 350 Bullet

अभी जिसके पास यह बाइक है वह इसका सेकंड Owner है. यह बाइक पैट्रोल वैरीअंट में है.ये Bike www.carandbike.com पर लिखी गई है. जहां पर इस बाइक से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध है. यहां से आपसे ले से संबंधित सभी जानकारी लेकर उसे फोन करें और जो भी इस बाइक से संबंधित जानकारी लेना चाहे ले ले.

सेलर अगर आपसे एडवांस पेमेंट मांगे तो आप उस एडवांस पेमेंट ना करें ,क्योंकि आज काल Froad का दौर चल रहा है. आप बाइक की कीमत तभी दे जब आप सारे कागज चेक कर ले और वह बाइक आपको पसंद आ गई हो और आप उसको खरीदना चाहते हो.Seller की संपूर्ण जानकारी आप www.carandbike.com पर देख सकते हैं.

यह बाइक खरीदने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद है होम पेज पर आपको सेकंड हैंड बाइक सर्च करनी होगी. सेकंड हैंड बाइक में आप ऑप्शन में बुलेट सर्च करें. इसमें आप चाहे तो प्राइस Under 20,000 सेलेक्ट कर ले. इसके बाद वहां पर आपको वह सभी बाइके दिख जाएगी जिनकी कीमत 20000 से कम है और जो बिकने के लिए लिस्टेड हुई है. सभी Bikes देखने के बाद जो बाइक आपको पसंद है वह आप चेक कर ले और फिर Seller से संपूर्ण जानकारी लेकर कागज चेक करें और फिर उसको पेमेंट करके बाइक अपने घर ले आए. जब बाइक आपके पास आपके सामने हो तभि पेमेंट करें अन्यथा नहीं.