एक्सयूवी और सेडान की बढ़ती मांग को देखकर. अधिकतर लोग अपनी पहली गाड़ी के रूप में हैजबैक को पसंद करते है. यह गाड़ियों का भार आपकी जेब पर ज्यादा नहीं पड़ता. आज हम आपको बताने जा रहे है, 5 लाख तक की गाड़ियों के बारे में.
मारुति सुजुकी अल्टो (Maruti Suzuki Alto)
यह बहुत सस्ती कार होती है. इसकी कीमत 3.85 लाख रुपए से 5.56 लाख रुपए के बीच में होती है.इसमें स्मार्ट प्ले सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग जैसे सिस्टम है.
यह सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है. 31.59 km/kg कि माइलेज देती है.
डस्टन रेडी गो (Datsun Redi-Go)
इसकी कीमत 3.83 लाख से 4.95 लाख रुपए तक है.इसके फीचर की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी, 8इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल एयरबैग के साथ रिवर्स पार्किंग सिस्टम कैमरा भी है.
मारुति सुजुकी एस्प्रेसो (Maruti suzuki s-presso)
इसकी कीमत 3.85 लाख से 5.56 लाख तक है. इसमे 180 मिमी ग्राउंड क्लियर और चारों ओर बोल्ड बॉडी कलेडिंग मिलती है. इसके अलावा स्मार्ट प्ले टच स्क्रीन इन्फॉरटेनमेंट सिस्टम है. इसमें मिनी कूपर जैसा डैशबोर्ड दिया गया है.
रेनॉल्ट क्विड (Renault kwid)
इसकी कीमत 4.49 लाख से 5.83 लाख तक है. इस नए कलर ऑप्शन और अलाय जैसे फ्लेक्स व्हील के साथ लाया गया है. 8 इंच का टच स्क्रीन इनफार्टेंमेंट सिस्टम,एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी है.
इसमें सीएनजी विकल्प भी है.
हुंडई सैंटरो (Hyundai santro)
रेनू क्विड और मारुति के अलावा जो अच्छी गाड़ियों को टक्कर देती है, वह हुंडई सैंटरो है. इसकी कीमत 4.86 लाख से 6.44 लाख तक है.इसमें टच स्क्रीन इनफार्टेंमेंट सिस्टम, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल सिस्टम, पावर विंडो, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सिस्टम भी है. गाड़ी मे 1.1 लीटर पेट्रोल सिस्टम भी दिया गया है.जो 69 ps की पावर और 99nm का टर्क जनरेट करता है. इसमें सीएनजी विकल्प भी है.