Hero Splendor Plus: देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई लोगों की जेब पर काफी असर डाल रही है। यदि पेट्रोल डीज़ल की बात करें तो इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में यदि आपको कोई बाइक लेनी हो तो उसकी ज्यादा कीमत सोचने पर मजबूर कर सकता है। यदि पैसों का इंतजडाम कर भी ले तो कौन सी बाइक खरीदें जिसमें ज़बरदस्त एवरेज मिले और मेंटिनेंन्स का खर्च भी काफी कम आए। आज हम इस आर्टिकल में इन्हीं विषयो को बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सी बाइक शानदार होगी और स्स्ती से सस्ती बाइक आपको कैसे मिले। इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप काफी दमदार इंजन और शानदार माइलेज देने वाली बाइक को कैसे कम कीमत खरीदकर कर अपना बना सकते हैं। सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखने वाली बाइक हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक को तो आपने देखा ही होगा। ये बाइक आपको घर, हर गांव और कस्बे से लेकर शहरों की व्यस्त सड़कों पर नज़र आती होगी।
आपने हर जगह चाहे कहीं भी हों सबसे अधिक स्पेंडर प्लस बाइक हीदेखा होगा। इसके कई वेरिएंट बाजार मेमाल मचा रहे हैं। इसी लिए ये बाइक लोगों के दिलों की धड़कन बनी हुई है। दरअसल यह बाइक गांव से लेकर शहर तक मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा साधन बनी हुई है। ऐसी ही शानदार बाइक यानी स्प्लेंडर प्लस को मात्र 18,000 रुपये में खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।
यह बाइक यूज्ड होगी लेकिन इसकीकंडीशन एकदम नई जैसी होगी। इस बाइक का माइलेज तो आपका दिल जीत लेगी। इस बाइक के आपके घर आने पर आपके बच्चे और परिवार खुशी से झूम उठेंगे। यदि इस कीमत पर आपने ये बाइक नहीं खरीदी तो फिरसे आपको इंतज़ार करना पड़ सकता है।
देश की धाकड़ कही जाने वाली हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस बाइक को यदि सेकेंड हैंड खरीदने का मन बना रहे हैं तो कम लागत में ये शानदार माइलेज वाली बाइक आपके दरवाजे पर नज़र आएगी। यदि इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत शोरूम में देखें तो
इस बाइक को शोरूम में खरीदने के लिए 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। जो किसी के भी बजट पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए शानदार ऑफर होगा सेकेंड हैंड बाइक खरीदने का। तो इस मौके को हाथ से ना जानें दें, आप इस बाइक को एक तिहाई से भी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं।
यदि इस मौके को आपनें गंवा दिया तो फिर आपको इसके लिए पछताना पड़ेगा, यदि आपने इस सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने का मन बना लिया है तो कुछ जरूरी बातें हैं जनको जानना आपके लिए बहद ज़रूरी हैं। इन बातों को डिटेल से जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा विस्तार से पढ़ें। खरीदारी से पहले आपको पूरी डिटेल पढ़ने की जरूरत होगी।
कहां खरीदें सस्ते में बाइक?
हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस जिसे कम से कम कीमत पर आप खरीद सकते हैं, इसके लिए कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें खरीदने से पहले आप ज़रूर ध्यान रखें। इस बाइक को खरीदने की जो पहली डील है वो ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर दी गई है। ये बाइक 2015 मॉडल है, जो ओएलएक्स पर बिकने के लिए रजिस्टर की गई है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है, OLX पर बिक रही इस बाइक को आप मात्र 18,000 रुपये में खरीद सकते हैं। यदि खरीदने के इस मौके को आपने हाथ से जाने दिया तो फिर पछताना पड़ सकता है। इस बाइक पर किसी तरह का कोई फाइनेंस प्लान नहीं है।
इस साइट पर भी है शानदार ऑफर, जल्दी खरीदें
हीरो की इस सेकेंड हैंड बाइक को आप DROOM वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। इस साइट से भी आप सस्ते में सेकेंड हैंड बाइक को घर ला सकते हैं। इस बाइक का भी रजिस्ट्रेशन दिल्ली आरटीओ में किया गया है। ये बाइक पहली वाली से भी बेहतर कंडीशन में है और 2016 मॉडल है। इस शानदार बाइक को खरीदने के लिए आपको मात्र 26,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस बाइक को खरीदने का आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं।