अब आप सिर्फ 55,000 रुपए में Maruti Suzuki Alto LXi खरीद सकते हैं। पेट्रोल से चलने वाली यह मारूति अल्टो बिल्कुल नई जैसी कंडीशन में है और इसके साथ सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी मिल रहे हैं।

वर्तमान में कई ऑनलाइन पोर्टल्स यूज्ड और सैकंड हैंड कारों को खरीदने और बेचने की सुविधा दे रहे हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट Droom.in पर इस मारूति सुजुकी अल्टो एलएक्सआई को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यह कार फर्स्ट ओनर के द्वारा बेची जा रही है और अब तक कितनी चल चुकी है, इस बारे में वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Maruti Suzuki Alto LXi कार में है ये स्पेसिफिकेशन्स

इस सैकंड हैंड Maruti Suzuki Alto LXi में 796cc का इंजन दिया गया है जो 6200RPM पर 47 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। यह अधिकतम 62Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक है और साथ में आने वाली सभी एसेसरीज भी खरीदादर को दी जाएगी। यह कार जयपुर के नंबर पर रजिस्टर्ड है।

Maruti Suzuki Alto LXi कार के साथ क्या-क्या मिलेगा

इस मारुति सुजुकी अल्टो एलएक्सआई के साथ आपको 3 वर्ष की बायबैक गारंटी, आरसी की कॉपी और फ्री रोडसाइस असिस्टेंस की सुविधा मिलेगी। हालांकि इसके साथ भी कुछ शर्तें रखी गई हैं जिन्हें आप विक्रेता से मिल कर जान सकते हैं। यदि आप इस कार का इंस्पेक्शन करना चाहते हैं तो वह भी फ्री सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।