नई दिल्ली: मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारत की सड़कों पर अपना अधिकार जमा कर रखा है। वैसे तो मारुति सुजुकी की हर गाड़ियां भारत की सड़कों के हिसाब से अच्छी मानी जाती है। लेकिन यदि बात करें स्विफ्ट कार की तो स्विफ्ट का अपनी रेंज में कोई मुकाबला ही नहीं है। चाहे इंजन का मामला हो या फिर गाड़ी के बैलेंस की बात हो या माइलेज की बात करें मारुति स्विफ्ट हर मामले में लाजवाब है, यदि आप भी इस दमदार गाड़ी को खरीदना चाहते हैं और आपके पास स्विफ्ट कार को कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका है। आप इस कार को मात्र 1,90,000 रुपए देकर अपना बना सकते हैं। आज हम बता रहे है सेकंड हैंड Maruti Swift CAR के बारे में ..
Maruti की Swift से जुड़ी जरूरी बातें
Maruti की Swift कार को यदि आप काफी कम कीमत में खरीदना चाहते है तो इस समय शानदार कंडिशन का पुराने मॉडल को लोग धड़ल्ले से खरीद रहे है। इस वेरिएंट को बिक्री के लिए olx पर रखा गया है। जिसका मॉडल साल 2011 है। दमदार वेरिएंट की यह कार अब तक करीब डेढ़ लाख किलोमीटर तक ही चली हुई है।
सेकेण्ड हेंड बिकने वाली सफेद कलर की चमचमाती Maruti Swift कार में आपको सब कुछ नई चीजें देखने को मिलेगी। गाड़ी में अंदर लगी एसी और साउंड स्पीकर भी परफेक्ट हैं। इस कार को आप कुल 1.90 लाख रुपये देकर अपना बना सकते है। अभी यह मॉडल दूसरे मालिक के पास है. ऑनर से बातचीत करके के दौरान आपको कुछ छूट भी मिल सकती है।
Maruti की Swift का माइलेज
Maruti Swift कार में आपको एकदम शानदार माइलेज देखने को मिलता है। 1 लीटर पेट्रोल में यह कार 24.8 किलोमीटर तक की रेज दे सकती हैं।