भारत में मारुती के वाहनों को लोग काफी लंबे समय से इस्तेमाल करते हैं। इस कंपनी पर लोगों का भरोसा है। पिछले साल मारुती ने अपनी Maruti Suzuki Alto K10 को लांच किया है। इस कार में मैकेनिकली, लुक, कम्फर्ट और सेफ्टी के मामले में कई बदलाव किये गए हैं। अब क्यों की कड़े सुरक्षा मापदंड लागू हो चुके हैं।

ऐसे में अब कार निर्माताओं को आप नई सस्ती कारों में भी बुनयादी सुरक्षा मुहैया करानी होती है। Maruti Suzuki Alto K10 में भी आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। अतः यदि आप किफायती दामों में अच्छे फीचर्स तथा बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स की कार को लेना चाहते हैं तो आपके लिए Maruti Suzuki Alto K10 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Maruti Suzuki Alto K10 के फीचर्स

इस कार में आपको 1.0 लीटर 3- सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह इंजन अधिकतम 66 bhp का पावर आउटपुट और 89 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ में आपको पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट या ऑटोमेटिक यूनिट दिया गया है।

इस कार में आपको सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड सेत 6 कलर ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें सिल्वर एक्सेंट्स के साथ एक ब्लैक इंटीरियर थीम, सर्कुलर एसी वेंट्स, सभी चार पावर विंडो, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Alto K10 के सेफ्टी फीचर्स

इसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें 2 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस तथा स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए जाते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेनॉ क्विड और मारुति सेलेरियो से है। नए इंजन पर यह कार आपको 24.9 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। इसका सीएनजी वेरिएंट भी Alto K10 CNG नाम से आता है। इसमें यह लगभग 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत

आपको बता दें की कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट STD, LXI, VXI, VXI+ में उतारा है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये है। वहीं इसके VXI+ वेरिएंट (टॉप) की कीमत 5.83 लाख रुपये जाती है।