अब आप अपना कार खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 40,000 रुपए में। जी हां, आप बहुत ही शानदार कंडीशन वाली सैकंड हैंड Maruti Suzuki Alto कार सिर्फ 40,000 रुपए में खरीद सकते हैं। जानिए इस कार की सभी खासियतों के बारे में

क्या है इस Maruti Suzuki Alto की खासियतें

यह कार 2005 में शोरूम से निकाली गई थी। यह Maruti Suzuki Alto अब तक लगभग 1 लाख किलोमीटर चल चुकी है और सिंगल हैंड रही हुई है जिसकी वजह से इसे काफी बढ़िया तरीके मेंटेन किया गया है। यह कार carwale.com पर बेचने के लिए लिस्ट की गई है। इस कार को आप वेबसाइट पर जाकर सेलर से कॉन्टेक्ट कर खरीद सकते हैं। यदि आप नेगोशिएट कर सके तो यह कार सिर्फ 30 से 35 हजार रुपए में आप खरीद सकेंगे।

2005 का मॉडल Maruti Suzuki Alto LXI

यह कार cardekho.com पर बेचने के लिए लिस्ट की गई है। यह फर्स्ट ओनर मारुति अल्टो कार है और 2005 का मॉडल है। यह अभी तक सिर्फ 57,000 किलोमीटर ही चली है।

Maruti Suzuki Alto LXI BS-III

2009 की मॉडल इस Maruti Suzuki Alto LXI कार को carwale.com पर एक लाख रुपए में बेचने के लिए रजिस्टर किया गया है। यह बहुत ही शानदार कंडीशन में है और अब तक लगभग 65 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस कार को खरीदने के लिए लिंक खबर के लास्ट में दिया गया है। आप वेबसाइट पर जाकर इस कार के सेलर से बात कर सकते हैं और संभव है आप नेगोशिएट करके इस कार 1 लाख की बजाय कम कीमत में ही खऱीद सकें।

Maruti Suzuki Alto LXI BS-IV

यह कार सैकंड ओनर के द्वारा बेची जा रही है। इसे भी carandbike.com पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यह कार अब तक 84,000 किलोमीटर चल चुकी है और इसे बेचने के लिए 95,000 रुपए की कीमत निर्धारित की गई है।

ये सभी कारें सैकंड हैंड हैं तथा बहुत ही अच्छी कंडीशन में बताई जा रही हैं। फिर भी यही बेहतर होगा कि आप इन कारों की कंडीशन को पर्सनली जाकर देख लें और जांच लें। इन कारों के कागजातों को भी भली प्रकार देख लें और कभी भी कार देखे बिना एडवांस पेमेंट न करें।