आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की उसके पास में अपनी एक गाड़ी हो लेकिन अधिकतर लोग बजट की कमी के कारण अपना वाहन नहीं ले पाते हैं। दूसरी और अब वाहनों की कीमत भी पहले से काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में हम आपके लिए एक धांसू खबर लाये हैं।

आपको बता दें की यदि आपके पास में मात्र 1 लाख रुपया है तो भी आप एक बेहतरीन परफार्मेस वाली गाड़ी को आसानी से खरीद सकते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको Hyundai Getz Prime 1.1 GVS कार के बारे में बता रहें हैं। जिसको आप मात्र 1 लाख रुपये खरीद सकते हैं। आइये अब आपको बताते हैं 1 लाख रुपये में इस कार को लेने का पूरा तरीका तथा इसके फीचर्स के बारे में।

Getz Prime का इंजन

आपको बता दें की इस कार में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए जाते हैं। आपको सबसे पहले इसके इंजन के बारे में बताते हैं। जानकारी दे दें की इस कार में आपको 1086 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 66.6 PS की अधिकतम पावर तथा 10.4 Kgm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है तथा 5 लोगों की सिटिंग कैपिसिटी आपको इसमें दी हुई है। इसमें आपको 15 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज भी मिल जाता है। इसमें आप एक बार में 45 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं।

Getz Prime के फीचर्स

इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बता दें की इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डे नाइट रियर व्यू मिरर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर आदि जबरदस्त फीचर्स दिए जाते हैं। निस्के अलावा इसमें सीट बेल्ट, डोर अजार वार्निंग, साइड तथा फ्रंट इंपैक्ट बीम्स और इंजन चेक वार्निंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें कुछ एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट वार्निंग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट आदि।

1 लाख में Getz Prime

आपको पहले हम बता दें की Getz Prime 1.1 GVS गाड़ी को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसकी लास्ट एक्सशोरूम कीमत लगभग 3.89 लाख रुपये थी। अब इस कार को cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी में लिस्ट किया गया है। यहां पर इस कार को मात्र 1,00,000 रुपये सेल किया जा रहा है। इसके फर्स्ट ऑनर ने कार को मात्र 80,000 किलोमीटर ही चलाया हुआ है। इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप cardekho.com पर जाकर इस कार के ऑनर से सीधे बात कर सकते हैं।