Best Car: इस गाड़ी से ज्यादा गाड़ी के साइलेंसर पर क्यों है चोरों की इतनी नजर? गाड़ी चोरी इसके बारे में तो आप आए दिन कुछ ना कुछ सुनते ही होंगे। परंतु क्या आपने कभी यह सुना है कि गाड़ी से ज्यादा गाड़ी के साइलेंसर चोरी हो रहे है। जी हां एक नहीं बल्कि कई सारे राज्य में इन दिनों गाड़ी से ज्यादा गाड़ी के साइलेंसर चोरी हो रहे है। वह भी सिर्फ एक ही गाड़ी के जिसका नाम मारुति इको है।
अभी चोरी की लिस्ट में Maruti Suzuki Eco की सिलेंसर सबसे पहले स्थान पर है। आखिर साइलेंसर चोरी के पीछे का क्या कारण है उसका खुलासा एडिशनल डीएसपी दक्षिण मनीषा सिंह जी ने कर दिया है। जो चोर इस साइलेंसर चोरी को अंजाम दे रहे थे। उन्हें एडिशनल डीएसपी दक्षिण मनीषा सिंह और उनके टीम ने पकड़ लिया है।
Maruti Suzuki Eco
जब डीएसपी ने चोरों से Maruti Suzuki Eco की साइलेंसर चोरी करने की असली कारण पूछा। तो चोरी ने कहां की इस गाड़ी के साइलेंसर को काफी आसानी से खोला जा सकता है। क्यूंकि इस गाड़ी की साइलेंसर सिर्फ 2 बोल्ट पर टिकी है। चोर इस गाड़ी के साइलेंसर को चोरी करके उससे साइलेंसर के Dust को निकालते थे और उसे ब्लैक मार्केट में काफी अच्छे कीमत पर बेचते थे।
गाड़ी की साइलेंसर से कमाई
आपके जानकारी के लिए बता दे की Maruti Suzuki Eco की साइलेंसर में Catalytic Converter लगाया गया था। जो की बहुत ही महंगे धातु से बनता है और यह जहरीली गैस को बनने में कम कर देता है। चोरों को इसके बारे में पता था इसीलिए साइलेंसर से डस्ट और धातु को निकाल कर उसे ब्लैक मार्केट में काफी उच्च कीमत पर बेचते थे। इससे लाखों की कमाई होती है।